श्रीनगर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को आतंकवादियों की नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने की कोशिश नाकाम कर दी।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आईएएनएस को बताया कि यह घटना तंगधार क्षेत्र में हुई।
अधिकारी ने कहा, “हथियारों से लैस आतंकवादियों के समूह को सेना के जवानों ने चुनौती दी और वापस पाकिस्तान लौटने पर मजबूर कर दिया।”
उन्होंने कहा आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।