शी की इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच पारंपरिक दोस्ती, और व्यापक सामरिक सहयोगी साझेदारी को गहरा करना है।
चीन के राष्ट्रपति के रूप में शी की यह दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश की पहली यात्रा है। इससे पहले उन्होंने 2009 में उपराष्ट्रपति के तौर पर इस देश का दौरा किया था।
शी इस दौरान कंबोडिया के नरेश नोरोडोम सिहामोनी और रानी मां नोरोडोम मोनिनेथ सिहानौक से मिलेंगे। वह प्रधानमंत्री हुन सेन से भी मिलेंगे और बातचीत करेंगे।