मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इसमें आयुष्मान खुराना प्रमुख भूमिका में हैं।
परिणीति ने ट्विटर पर फिल्म की पूरी टीम की तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा,”फिल्म की शूटिंग पूरी हुई।”
परिणीति यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) में महत्वाकांक्षी गायक का किरदार निभाते दिखाई देंगी। इसके लिए उन्होंने एक गीत भी गाया है।
इससे पहले उन्हें शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘किल दिल’ में देखा गया था।
आयुष्मान लेखक अभिमन्यु रॉय का किरदार निभाते दिखाई देंगे। इसके लिए उन्होंने दाढ़ी भी बढ़ाई है।
कोलकाता की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म नवोदित अक्षय रॉय द्वारा निर्देशित है और यह मनीष शर्मा के प्रोडक्शन की फिल्म है।