नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। द नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी ने शनिवार रात अपने सभागार में ‘टेडएक्स’ कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम ‘ट्रेसिंग द माइंडस ऑफ इंफ्लुएंसर्स’ विषय पर आधारित था, जिसमें छात्रों से बात करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से विभिन्न प्रख्यात वक्ताओं ने शिरकत की और छात्रों को ‘सफलता के मंत्र’ दिए।
इस दौरान वक्ताओं ने अपनी जीवन के संघर्ष और सफलताओं की यात्रा का वर्णन किया। उन्होंने ईमानदारी, प्रतिबद्धता और जुनून पर बल दिया जो एक व्यक्ति को आगे बढ़ाने और सफलता के शिखर तक पहुंचाने में मदद करती है।
इस अवसर पर द नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ब्रिगेडियर एस.के. शर्मा (सेवानिवृत्त) ने कहा, “यूनिवर्सिटी इन प्रख्यात हस्तियों के आगमन के लिए शुक्रगुजार है। उनकी सफलता की कहानियां वास्तव में प्रेरणादायक है।”
कार्यक्रम में जाने-माने कार्टूनिस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता असीम त्रिवेदी, अभिनेता आदिल हुसैन, भारत के सबसे कम उम्र के उद्यमी अनुभव वाधवा, संगीतकार रिजो और ‘गुड़गांव फस्र्ट’ की शुरुआत करने वाली शुभ्रा पुरी शामिल थीं।