उन्होंने कहा कि चाहे भाजपा हो, सपा हो या कांग्रेस हो, वे लोगों को आपस में लड़ाकर और भाईचारा तोड़कर वोट की राजनीति करती हैं। बसपा और इन पार्टियों के बीच यही फर्क है।
मिश्रा ने कहा, “हम तो भाईचारा बनाकर चलते हैं और वे तोड़कर चलते हैं। यह किसी से छुपा नहीं है कि भाजपा और सपा दंगे कराकर तथा लोगों को लड़ाकर वोट की राजनीति करते हैं। सपा एक वर्ग को डराकर वोट लेती है। यही काम भाजपा भी करती है। आज उनके चेहरे बेनकाब हो गए हैं।”
मिश्र ने कहा कि 2017 के चुनाव में बसपा का परचम पूरे प्रदेश में फहरेगा। एक महीने के अंदर चुनाव की घोषणा हो जाएगी। जनवरी से मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होगा। इसके लिए बसपा कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बसपा ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ की नीति को लेकर चलती है। मायावती सिर्फ कहती नहीं, बल्कि उसे अमल में भी लाती हैं।