जौनपुर, 16 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि नोटबंदी पर वह कल (गुरुवार) संसद में बोलेंगे।
जौनपुर के बरसठी में कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव के बेटे के तिलक समारोह में पहुंचे मुलायम ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि नोटबंदी पर आज कुछ मत पूछो। इस पर संसद में बोलेंगे।
मुलायम का हेलीकॉप्टर 11 बजकर 45 मिनट पर यहां पहुंचा और वह केवल पांच मिनट ही रुके और परिवार वालों को बधाई दी। इसके बाद सभी का अभिवादन कर रवाना हो गए।
तिलक कार्यक्रम में केवल सांसदों, पूर्व सांसदों, मंत्रियों, विधायकों को ही बुलाया गया था।