क्वीटो, 16 नवंबर (आईएएनएस)। इक्वाडोर ने फीफा विश्व कप-2018 के क्वालीफायर मुकाबले में वेनेजुएला को 3-0 से मात दे दी।
इस जीत के साथ वेनेजुएला की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए इक्वाडोर रूस में होने वाले विश्व कप में क्वालीफाई करने के और करीब आ गया है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मंगलवार देर रात खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ।
दूसरे हाफ में आर्तुरो मीना मेजा ने 51वें मिनट में गोल दागकर इक्वाडोर का खाता खोला। 82वें मिनट में मिलेर बोलानोस और 84वें मिनट में एन्नेर वालेंसिया द्वारा किए गए गोल ने टीम को वेनेजुएला पर 3-0 से जीत दिलाई।
अब तक खेले गए 12 मैचों से इक्वाडोर ने 20 अंक हासिल किए हैं, जबकि वेनेजुएला के पास केवल पांच अंक हैं।
विश्व कप क्वालीफायर में इक्वाडोर का अगला मुकाबला अगले साल मार्च में होगा।