नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित क्रैकरजैक कार्निवल के 10वां संस्करण के पहले दिन बच्चों को सोनिक शिवा, छोटू और डॉगी डॉन, डिज्नी चैनल के गजू भाई और अर्जुन और प्रख्यात सुपरहीरो आयरनमैन तथा हल्कबस्टर जैसे अन्य लोकप्रिय, मनोरंजक कार्टून कैरेक्टर से भी मिलने का मौका मिला।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदर्शकों में से एक ‘हिमालया ड्रग कंपनी’ ने भी हेल्दी ईटिंग इनीशिएटिव शुरू की। हिमालया ड्रग कंपनी के बिजनेस हेड टी एल सुरेश ने कहा, “हम क्रैकरजैक कार्निवल के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि इस मंच का इस्तेमाल बच्चों के लिए संतुलित आहार की महत्ता पर अभिभावकों और बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए किया जाएगा। हाईओवना किड्ज (हिमालय का हर्बल न्यूट्रीशन) समेत हमारे कई उत्पाद पी प्रोटीन, कोलोस्ट्रम, हर्बल तत्वों के साथ साथ जरूरी विटामिनों और मिनरल का लाभ मुहैया कराते हैं।”
किड्स वल्र्ड के सह-निदेशक बबल्स सभरवाल ने कहा, “लुशिन और मैं नई प्रतिभाओं यानी चार साल से बड़े बच्चों के साथ काम करने में विश्वास रखता हूं। क्रैकरजैक फेस्टिवल हमें इस अवसर का लाभ उठाने और बच्चों को एक विशेष मंच मुहैया कराने का अवसर देता है।”
क्रैकरजैक कार्निवल की संस्थापक एवं इस कार्यक्रम की आयोजक एग्जीविशंस इंडिया ग्रुप की परियोजना निदेशक चंद्रिका बहल ने कहा, “इस कार्यक्रम में मुझे शैक्षिक कार्यशालालाओं के पास जमा भारी भीड़ को देखकर बेहद खुशी हुई।”
कार्यक्रम के लिए टिकट बुकमाईशो डॉट कॉम, मेराइवेंट्स डॉट कॉम और पेटीएम पर उपलब्ध है।