बर्लिन, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। एंड्रियास क्रिस्टेनसन की ओर से किए गए गोल ने बोरूसिया मोंचेनग्लादबाक को जर्मन लीग के 14वें चरण में मेंज क्लब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 1-0 से जीत दिलाई।
इसके अलावा, लीग में रविवार देर रात हुए एक अन्य मुकाबले में स्टीफन किएसिलिंग की ओर से सिर के किए गए गोल ने बायेर लेवरकुसेन को शाल्के पर 1-0 से जीत दिलाई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को मिली जीत ने मोंचेनग्लादबाक के आठ मुकाबलों के सूखे को खत्म कर दिया।
बोरूसिया पार्क में खेले गए मुकाबले में मेंज और मोंचेनग्लादबाक के बीच मुकाबले की शुरुआत काफी धीमी रही। पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ।
इसके बाद क्रिस्टेनसन की ओर से 76वें मिनट में किए गए गोल ने जीत को मोंचेनग्लादबाक के खाते में डाल दिया। इस जीत के साथ क्लब अपनी सही लय में लौट आया है और लीग सूची में 13वें स्थान से 12वें स्थान पर पहुंच गया है।
लेवरकुसेन और शाल्के के बीच भी मुकाबले के पहले हाफ की शुरुआत सही नहीं रही और यह बिना एक भी गोल किए 0-0 पर समाप्त हो गया।
इसके बाद दूसरे हाफ की समाप्ति से एक मिनट पहले किएसिलिंग ने गोल दागकर लेवरकुसेन को जीत दिलाई।