विजयवाड़ा, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तूफान ‘वरदा’ से दो लोगों की मौत हो गई। क्षेत्र में भारी बारिश का दौर जारी है।
दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के नेल्लोर व प्रकाशम जिलों और रायलसीमा क्षेत्र के चित्तूर, कडप्पा तथा अनंतपुर जिले भी तूफान से प्रभावित हुए हैं। तूफान सोमवार को तमिलनाडु के तट से टकराया था।
इन जिलों के क्षेत्रों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बारिश जारी है। तेज हवाएं चलने से पेड़, बिजली के खंभे, संचार टावर उखड़ गए हैं और परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है।
नेल्लोर जिले में प्रशासन ने मंगलवार को शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है।
चित्तूर जिले के कई निचले क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। इससे मंदिरों का शहर तिरुपति भी प्रभातिव हुआ है। शहर के पास स्थित रेनीगुंटा हवाईअड्डे का रनवे जलमग्न होने से उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
रेल प्रशासन ने रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है या उन्हें रद्द कर दिया है। सड़क परिवहन भी प्रभावित हुआ है। कई तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।
कडप्पा और कृष्णा जिलों के कई हिस्सों में भी मंगलवार को तेज बारिश जारी है।