नई दिल्ली, दिसम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लोकपाल विधेयक से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंत्रिमंडलीय समूह की बैठक की अध्यक्षता की।
नई दिल्ली, दिसम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लोकपाल विधेयक से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंत्रिमंडलीय समूह की बैठक की अध्यक्षता की।
इस बैठक में अन्य मंत्रियों के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली, शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू, और कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मामलों के मंत्री जीतेंद्र सिंह ने भी भाग लिया।
सूत्रों ने बताया कि गृह सचिव राजीव महर्षि और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव संजय कोठारी भी इस बैठक में मौजूद थे।
इन मंत्रियों ने लोकपाल और लोकायुक्त (संशोधन) विधेयक 2016 से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जिन्हें लोकसभा और राज्य सभा से इस वर्ष जुलाई में पारित किया गया था।
इस विधेयक में लोकपाल और लोकायुक्त कानून-2013 में संशोधन है। इसमें लोकसेवकों और न्यासियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के बोर्ड के सदस्यों को एक करोड़ रुपये से अधिक या 10 लाख रुपये से अधिक विदेश से धन प्राप्त करने की और अपनी और अपने जीवन साथी की संपत्ति घोषित करने की समय सीमा बढ़ाने की अनुमति है।