कोलकाता, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)। क्रिसमस के मौके पर बंगाल के बल्लेबाज पंकज शॉ ने स्थानीय लीग टूर्नामेंट में रविवार को नाबाद 413 रनों की अद्भुत पारी खेली।
बंगाल के लिए पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करने वाले पंकज ने बारिशा स्पोर्टिग की तरफ से खेलते हुए तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी लीग टूर्नामेंट में दक्षिण कलिकाता संसद के खिलाफ यह नायाब पारी खेली।
यह लीग टूर्नामेंट बंगाल क्रिकेट संघ आयोजित करवाता है।
28 वर्षीय पंकज ने अपनी इस मैराथन पारी में 44 चौके और 23 छक्के लगाए।