न्यूयॉर्क, 10 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री स्कॉरलेट जॉनसन का कहना है कि कामकाजी मां होना चुनौती होने के साथ ही तोहफा भी है और उन्हें लगता है कि कुछ मुश्किलों का सामना करते हुए उन्होंने दोनों के बीच संतुलन बना रखा है।
न्यूयॉर्क, 10 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री स्कॉरलेट जॉनसन का कहना है कि कामकाजी मां होना चुनौती होने के साथ ही तोहफा भी है और उन्हें लगता है कि कुछ मुश्किलों का सामना करते हुए उन्होंने दोनों के बीच संतुलन बना रखा है।
जॉनसन (32) ने ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ को बताया, “मैं बच्चों की परवरिश के बारे में जानने या किसी और के मुकाबले इस बारे में अधिक ज्ञान होने का दिखावा नहीं करती। कामकाजी मां होना अविश्वसनीय चुनौती और अविश्वसनीय उपहार होता है।”
उन्होंने कहा कि बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाने के कारण हमेशा थोड़ा सा अपराध बोध रहता है, कई बार बच्चों के साथ खास यादगार पल नहीं बिता पाने पर अफसोस भी होता है लेकिन संतुलन बनाना पड़ता है। अभिनेत्री ने बताया कि कामकाजी माताओं का वह बहुत सम्मान करती हैं।
जॉनसन कहती हैं कि उनकी मां ने हमेशा उन्हें सामाजिक और राजनीतिक रूप से जागरुक किया है।