रांची, 20 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी, दो बेटों और साली की हत्या करने के बाद सोमवार को आत्महत्या कर ली। व्यक्ति का अपनी साली के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि ओम प्रकाश धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक रेलगाड़ी के आगे कूद गया।
चारों के शव रविवार रात धनबाद के बरोरा इलाके से उनके घर से बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार, ओम प्रकाश ने तीन दिन पहले अपने बेटों पीयूष कुमार (12), हर्षित कुमार (8) और पत्नी सुमन देवी (32) की हत्या कर दी थी।
उसने रविवार को अपनी साली नीतू की हत्या कर दी। वह उसकी शादी का विरोध कर रहा था।
हत्या का मामला तब सामने आया, जब सुमन देवी का भाई रविवार रात उसके घर पहुंचा। ओम प्रकाश अपने साले को देखकर भाग गया।