ग्वालियर, 23 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में छेड़छाड़ से परेशान एक स्कूली छात्रा ने बुधवार की देर रात फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर थाना क्षेत्र के लखेरागली में रहने वाले संजय लखेरा की बेटी वंशिका जो नवमीं में पढ़ती थी, उसने बुधवार की रात को आत्महत्या कर ली। वंशिका के पिता संजय ने गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि उनकी बेटी को पिछले कुछ दिनों से मनचले परेशान कर रहे थे। उसी के चलते उसने यह कदम उठाया है।
आत्महत्या करने वाली छात्रा के परिजनों के अनुसार, वंशिका के दादा का ऑपरेशन होना था, लिहाजा परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में थे, तभी वंशिका ने यह कदम उठा लिया।
ग्वालियर थाने की पुलिस के मुताबिक, छात्रा का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया। इस मामले की जांच की जा रहा है। पुलिस ने आत्महत्या का प्रकरण दर्ज किया है।