नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। हाल ही में बेलारूस को पांच मैचों की श्रृंखला में 5-0 से मात देने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने गुरुवार को कहा कि आगामी विश्व हॉकी लीग (एचडब्ल्यूएल) राउंड-2 में बेहतर प्रदर्शन के लिए आश्वस्त हैं।
एचडब्ल्यूएल राउंड-2 का आगाज वैंकुवर में एक अप्रैल से होगा।
इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा बेलारूस, कनाडा, मेक्सिको, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, चिली और उरुग्वे की टीमें शामिल होंगी।
टीम के वैंकुवर रवाना होने से पहले यहां रानी ने कहा, “हम एक शीर्ष स्तरीय टीम की भांति इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हम वहां बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हम टूर्नामेंट की शुरुआत से 10 दिन पहले ही वहां जा रहे हैं, ताकि हम वहां की परिस्थिति के अनुकूल खुद को ढाल सकें। हम इस दौरान दो अभ्यास मैच भी खेलेंगे, जो हमारी तैयारियों में और भी सुधार लाएंगे।”
रानी ने कहा कि टीम ने भोपाल में मुख्य कोच शोर्ड मारिने और विश्लेषणात्मक कोच एरिक वॉनिक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिविर में कड़ी मेहनत के बाद काफी सुधार किए हैं। इस प्रशिक्षण के दौरान हॉकी इंडिया के ‘हाई परफार्मेस’ निदेशक डेविड जॉन भी शामिल थे।
टीम की कप्तान रानी ने कहा कि राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ियों की फिटनेस पर जोर देने के अलावा उनके मानसिक प्रशिक्षण के लिए विशेष सत्रों का आयोजन किया गया। इससे टीम को काफी मदद मिली है।
महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान दीप ग्रेस एक्का ने कहा कि बेलारूस के खिलाफ श्रृंखला में जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा, “यह टीम काफी समय से एकदूसरे के साथ है और हम अब एकदूसरे की क्षमताओं और कमियों को जानते हैं।”
विश्व हॉकी लीग का सेमीफाइनल इसी साल जून और जुलाई में जोहांसबर्ग और ब्रसेल्स में खेला जाएगा।
महिला टीम के विकास के बारे में मरिने ने कहा, “टीम ने तेजी के साथ खेल कौशल में सुधार किया है, लेकिन हमें डिफेंस पर भी ध्यान देना होगा। एक मजबूत रक्षापंक्ति ही टीम को चैम्पियनशिप में जीत दिला सकती है।”