बांदा, 25 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अवैध बालू खनन की संलिप्तता में दोषी पाए गए पांच सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बांदा के पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने शनिवार को बताया, “मध्यप्रदेश की सीमा में अवैध बालू खनन की रोकथाम के लिए लगाए गए बैरियर में गिरवां थाने के तीन और मटौंध थाने के दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी। यह पांचों सिपाही बालू माफियाओं से मिलकर खुद अवैध खनन कराते पाए गए हैं।”
उन्होंने बताया कि सिपाही जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र यादव, धर्मेद्र यादव, मोहनपाल और सूर्यपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया गया है।