यह हादसा बुधवार सुबह दो बजे हुआ। चित्रदुर्ग के पुलिस सुप्रीटेंडेंट रवि कुमार ने बताया कि बस में 29 पैसेंजर्स थे। उन्होंने बताया कि यह बस मंगलवार को रात 9 बजे दवांगेरे से चली। लेकिन जैसे ही बस मेटीकुर्के के पास पहुंची, बस में अचानक आग लग गई। यह देखकर ड्राइवर ने बस साइड में रोकी, लेकिन तब तक आग ज्यादा भड़क चुकी थी। बस के एक पैसेंजर प्रशांत ने बताया कि उन्हें सरकारी केएसआरटीसी बस में सीट नहीं मिली, इसलिए वह इस बस में बैठ गए। उन्होंने बताया कि मैं सो रहा था, और जैसे ही आंख खुली तो बस में आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत बस का एक शीशा तोड़ा और बाहर निकल गए। उनके साथ कुछ और पैसेंजर्स भी कूद गए। उनके मुताबिक 29 पैंसेंजर्स में से 23 लोग बस से बाहर आ गए थे, लेकिन 6 लोगों की बस में ही जलकर मौत हो गई। गौरतलब है कि इस हादसे में 15 घायल लोग बुरी तरह जल गए हैं। घायलों का इलाज दवांगेरे और हिरियुर के अस्पतालों में चल रहा है। मौके से फरार बस के ड्राइवर फिरोज को चित्रदुर्ग की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 30 वर्षीय फिरोज ने बताया कि उसे नहीं मालूम कि बस में आग कैसे लगी। मृतकों के शव चित्रदुर्ग में पहचान के लिए भेजे जा चुके हैं। खासबात है कि इस हादसे के बाद दवांगेरे में बस कंपनी का ऑफिस बंद था। बेंगलुरु के राजाजीनगर के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पैसेंजर्स के नाम और डिटेल्स नहीं पता क्योंकि इसका सारा ब्योरा दवांगेरे ऑफिस के पास होता है।
पहले भी हुए हैं बस हादसे
पिछले साल 30 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के महबूबनगर जिले में एक बस में आग लग जाने से 42 यात्रियों की मौत हो गई थी। यह निजी बस बेंगलुरू से हैदराबाद आ रही थी, उसमें आग सुबह लगभग 5.20 बजे महबूबनगर जिले के पालेम के नजदीक एक पुलिया से टकराने के बाद लग गई। जब्बार ट्रैवल्स की वाल्वो बस में 49 लोग सवार थे।
और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/news/2014_04_17/271305024/
ब्रेकिंग न्यूज़
- » केदारनाथ धाम के कपाट आज खुलेंगे
- » राजगढ़ में 122 बाल विवाह रोके
- » पराली जलाने वाले किसानों पर मध्य प्रदेश सरकार सख्त
- » पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में भारत
- » कश्मीर टूरिज्म पर पड़ा असर, मध्य प्रदेश से 200 से ज्यादा बुकिंग रद्द
- » भोपाल स्थित भेल परिसर की आयल टंकियों में ब्लास्ट से उठीं 20 फीट ऊंची लपटें
- » गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी
- » मंडीदीप:गेल प्लांट से गैस रिसाव, घंटों की मशक्कत के बाद कंट्रोल में आई स्थिति
- » सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द
- » सऊदी का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे हैं PM मोदी