मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर फिल्म निर्माता हंसल मेहता के बेटे जय मेहता जलसंकट पर आधारित एक लघु फिल्म ‘पानीपथ’ के साथ निर्देशन क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं।
हंसल मेहता द्वारा प्रस्तुत फिल्म में त्रुटिपूर्ण जल प्रबंधन प्रणाली और पानी के राजनीतिकरण के कारण उत्पन्न संकट के पीड़ितों की वास्तविकता पेश की जाएगी।
फिल्म शुक्रवार को नेशनल ज्योग्राफिक मिशन ब्लू कहानियों के एक भाग के रूप में जारी की गई।
जय मेहता ने कहा, “पिछले वर्ष, हमारे राष्ट्र के कई हिस्सों में सूखा पड़ा। मैंने महसूस किया कि हमारे समाज के कुछ भाग इस तरह अप्रभावित रहे हैं, जबकि कुछ लोग बिना पानी के मारे गए। कुछ ने सप्ताह भर विरोध किया और पानी के लिए चिलचिलाती सूरज की किरणों के नीचे घंटों खड़े रहे।”
उन्होंने कहा, “वर्ग विभाजन और महत्वपूर्ण संसाधन की उपलब्धता में असमानता ने मुझे परेशान कर दिया और फिल्म के माध्यम से मुझे आवाज उठाने की जरूरत महसूस हुई। मुझे लगता है कि पानी का अनुचित वितरण और राजनीतिकरण करने का तरीका खतरनाक है, जो धीरे-धीरे नियंत्रण से बाहर जा रहा है।”
फिल्मकार हंसल मेहता बेटे के पहले निर्देशन से उत्साहित हैं। उनका कहना है कि एक महत्वपूर्ण फिल्म को पेश करते हुए उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि 18 मिनट की लघु फिल्म में तेजस्विनी कोल्हापुरे और नागेश भोंसले जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।