औरंगाबाद (बिहार), 12 मई (आईएएनएस)। बिहार में औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के बादम गांव में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम में हुए विस्फोट से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक डॉ़ सत्यप्रकाश ने कहा कि नक्सली गांव में सड़क पर बम लगाकर रखे थे, जिसके साथ ग्रामीण छेड़छाड़ कर रहे थे। इसी दौरान बम फट गया, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान चरित्र सिंह भोक्ता के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना में घायल बच्चे को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
सत्यप्रकाश ने कहा कि घटना के बाद से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की मदद से पूरे क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है। छापेमारी के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि नक्सलियों ने कहीं और बम तो नहीं लगा रखे हैं।