चेन्नई, 24 मई (आईएएनएस)। दक्षिण के मशहूर संगीतकार डी. इम्मान इन दिनों अपना वजन घटाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं, और वह इससे बेहद खुश हैं। उनका मानना है कि वह असंभव को संभव बना रहे हैं।
इम्मान ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, “मेरे वजन घटाने और फिटनेस के पीछे अद्भुत व्यक्तित्व के लोग हैं। असंभव को संभव बना रहे हैं।”
उन्होंने अपने फिटनेस प्रशिक्षक की एक तस्वीर साझा की।
वर्ष 2002 की तमिल फिल्म ‘कढ़ाले कढ़ाले स्वसम’ के साथ बतौर संगीतकार शुरुआत कर चुके इम्मान अब तक 50 से अधिक फिल्मों में संगीत दे चुके हैं।
उनके सर्वश्रेष्ठ अल्बमों में ‘मैना’, ‘कुमकी’, ‘जिल्ला’ और ‘मिरुथान’ शामिल हैं।
इम्मान के पास इस समय लगभग आधा दर्जन फिल्में हैं और इन फिल्मों के लिए काम करने के साथ ही वह अपने शरीर को वापस आकार में लाने के लिए गंभीरता से जुटे हुए हैं।