नई दिल्ली, 12 सितंबर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की जनता से आग्रह किया कि बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में उदारता के साथ दान करें। मोदी ने देश के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि जम्मू एवं कश्मीर के लोगों के साथ खड़े हों, जहां 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 130,000 लोगों को बचाया जा चुका है।
मोदी ने कहा, “मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि कोष में उदारता के साथ दान करें।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं सभी देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि जम्मू एवं कश्मीर में हमारे पीड़ित भाइयों एवं बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों और संकट की इस घड़ी में उन्हें मदद करने के राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा बनें।”
मोदी ने कहा है, “जम्मू एवं कश्मीर में हमारे लोगों को आपदा से उबरने और अपने जीवन को फिर से पटरी पर लाने के लिए मदद की जरूरत है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “केंद्र सरकार राहत, बचाव और पुनर्वास के उपायों में जम्मू एवं कश्मीर सरकार को पूर्ण मदद करने के अलावा पीड़ित लोगों को सीधी सहायता उपलब्ध करा रही है।”