बेंगलुरू, 26 जनवरी (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में आज बेंगलुरू एफसी अपने घर में श्री कांतीरावा स्टेडियम में नार्थईस्ट युनाइटेड से भिड़ेगी।
इस मैच में जीत हासिल कर मेजबान टीम 10 टीमों की अंकतालिका में पहला स्थान हासिल करना चाहेगी।
इससे पहले जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तब बेंगलुरू ने नार्थईस्ट को 1-0 से मात दी थी। हालांकि गुवाहाटी में खेले गए उस मैच में जीत को हासिल करने के लिए बेंगलुरू को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। इस बार भी बेंगलुरू के कोच अल्बर्ट रोका को मेहमानों से पिछले मैच जैसे प्रदर्शन की उम्मीद है।
वहीं नार्थईस्ट ने चेन्नयन एफसी के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मैच में 3-1 से जीत हासिल की थी। इस बार बेंगलुरू नार्थईस्ट को इस तरह की जीत हासिल करने से रोकना चाहेगा। इस समय पहले और चौथे स्थान की टीमों के बीच सिर्फ तीन अंकों का अंतर है। एफसी पुणे सिटी 22 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं एफसी गोवा 19 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
बेंगलुरू का दौरा नार्थईस्ट के नए मुख्य कोच अव्राम ग्रांट के लिए घर से बाहर पहला दौरा होगा। चेल्सी का यह पूर्व कोच इस बात को लेकर आश्वस्त है कि टीम बेंगलुरू के खिलाफ खेले गए पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहरा सकती है।