भोपाल :गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा कि हर जिले की पुलिस लाइन में जिम खुलेगा। श्री गौर आज पुलिस के पहले जिम का भोपाल पुलिस लाइन नेहरू नगर में शुभारंभ कर रहे थे। डी.जी.पी. श्री सुरेन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त डीजीपी श्री आर.एल. यादव, ए.डी.जी.पी. डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सभापति नगर निगम श्री कैलाश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित पुलिस अमला मौजूद था।
श्री गौर ने जिम का शुभारंभ कर जिम के उपकरणों का अवलोकन किया और वर्जिश कर रहे पुलिसकर्मियों से जिम के अनुभव जाने। श्री गौर ने कहा कि पुलिसकर्मी चुस्त-दुरुस्त रहें, इसके लिए जिम की जरूरत है। भोपाल पुलिस लाइन में पहला जिम शुरू हुआ है। ऐसे जिम प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस लाइन में खोले जायेंगे। डी.जी.पी. श्री सिंह ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजन के लिए जिम के उपयोगी होने की बात कही। शुरूआत में आई.जी. श्री योगेश चौधरी ने जिम के बारे में बताया। श्री गौर ने बोट क्लब पर माह के दूसरे रविवार को पुलिस बेंड की प्रस्तुति देने के लिये कहा।