नई दिल्ली, 7 अक्टूबर- भारत दुनिया के सर्वाधिक स्वर्ण भंडार वाले 10 देशों के क्लब में शामिल है। यह जानकारी विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की इस महीने की एक ताजा रिपोर्ट में दी गई है। सर्वाधिक स्वर्ण भंडार वाले 10 देशों में अमेरिका, चीन, जापान और रूस जैसे विकसित और शक्तिशाली देश शामिल हैं।
विश्व स्वर्ण परिषद के मुताबिक, दुनिया में सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार अमेरिका के पास 8,133.5 टन है। अमेरिका के कुल विदेशी पूंजी भंडार में इसका योगदान 72.1 फीसदी है।
भारत का स्थान सूची में 10वां है और इससे ऊपर अमेरिका, जर्मनी, इटली, फ्रांस, रूस, चीन, स्विट्जरलैंड, जापान और नीदरलैंड्स हैं।
भारत के पास 557.7 टन स्वर्ण मौजूद है, जो देश के कुल विदेशी पूंजी भंडार का 7.1 फीसदी है।
भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान के पास 64.5 टन (कुल विदेशी पूंजी भंडार का 20.6 फीसदी), नेपाल के पास 36.3 टन (कुल भंडार का 22.1 फीसदी), श्रीलंका के पास 22.1 टन (कुल भंडार का 10.2 फीसदी), म्यांमार के पास 7.3 टन (कुल भंडार का 4.1 फीसदी) और मॉरीशस के पास 3.9 टन (कुल भंडार का 4.0 फीसदी) स्वर्ण मौजूद है।
विश्व स्वर्ण परिषद की सूची में सबसे नीचे 100वें स्थान पर यमन है। उसके पास 1.6 टन (कुल भंडार का 1.2 फीसदी) स्वर्ण मौजूद है।
रिपोर्ट दो महीने पहले के आंकड़ों पर आधारित है यानी, स्वर्ण भंडार की यह स्थिति अगस्त 2014 या उससे पहले की है।
विश्व स्वर्ण परिषद ने स्वर्ण भंडार वाले प्रमुख देशों की सूची के साथ संलग्न एक टिप्पणी में कहा है, “यह सूची अक्टूबर 2014 में अद्यतन की गई। आंकड़े अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सांख्यिकी (आईएफएस) अक्टूबर 2014 संस्करण तथा अन्य उपलब्ध स्रोत से लिए गए हैं। आईएफएस आंकड़े दो महीने पुराने होते हैं इसलिए भंडार की यह स्थिति अधिकतर देशों के लिए अगस्त 2014 की है।”
टिप्पणी में साथ ही कहा गया है, “जिन देशों ने आंकड़े देरी से दिए हैं, उनके संदर्भ में आंकड़े जुलाई 2014 या उससे भी पुराने हैं।”
दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण भंडार वाले प्रमुख देशों की सूची :
क्रम संख्या – स्वर्ण की मात्रा (टन) – कुल विदेशी पूंजी भंडार में योगदान
1. अमेरिका – 8,133.5 टन – 72.1 फीसदी
2. जर्मनी – 3,384.2 टन – 67.8 फीसदी
3. इटली – 2,451.8 टन – 66.7 फीसदी
4. फ्रांस – 2,435.4 टन – 65.2 फीसदी
5. रूस – 1,112.5 टन – 9.9 फीसदी
6. चीन – 1,054.1 टन – 1.1 फीसदी
7. स्विट्जरलैंड -1,040.0 टन – 7.8 फीसदी
8. जापान – 765.2 टन – 2.5 फीसदी
9. नीदरलैंड्स – 612.5 टन – 54.5 फीसदी
10. भारत – 557.7 टन – 7.1 फीसदी