स्वानसी (इंग्लैंड), 29 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (इपीएल) की मौजूदा चैम्पियन चेल्सी ने 35वें दौर के एक कड़े मुकाबले में शनिवार को स्वानसी सिटी को 1-0 से हराया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद अंकतालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद चेल्सी ने चैम्पियंस लीग जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। चेल्सी और चौथे स्थान पर मौजूद टोटेनहम हॉटस्पर में केवल दो अंकों का अंतर रह गया है। हालांकि, टोटेनहम ने चेल्सी से एक मैच कम खेला है।
लिबर्टी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेल्सी की शुरुआत शानदार रही। टीम के मिडफील्डर सेस्क फेब्रेगास ने चौथे मिनट में ही गोल दागकर मेहमान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
एक गोल से पिछड़ने के बाद स्वानसी ने आक्रामक रुख अपनाया और चेल्सी के गोल पर हमले शुरू किए लेकिन टीम पहले हाफ में गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।
दूसरे हाफ में भी चेल्सी का डिफेंस मुश्किल में दिखा लेकिन टीम ने गोल करने के मौके भी बनाए।
अंतिम क्षणों में भी मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने अपना संयम नहीं खोया और 1-0 से मैच को जीतने में कामयाब रहे।
अंकतालिका में 17वें पायदान पर मौजूद स्वानसी के 33 अंक हैं जबकि चेल्सी के 66 अंक हो गए हैं।