चंडीगढ़, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि सरकार की खरीद एजेंसियों ने हरियाणा के किसानों से 77.5 लाख टन गेहूं खरीदा है।
गेहूं खरीद की यह प्रक्रिया एक अप्रैल को शुरू हुई थी और यह खरीद अनाज बाजारों में सही तरह से हो रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि सिरसा, करनाल और जींद जिलों से सर्वाधिक मात्रा में गेंहू की आवक और खरीद हुई।
हरियाणा ने रबी के मौसम में 75 लाख टन से अधिक गेहूं की आवक का लक्ष्य निर्धारित किया था।