श्रीनगर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला शहर में आतंकवादियों ने सोमवार शाम तीन नागरिकों की हत्या कर दी।
श्रीनगर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला शहर में आतंकवादियों ने सोमवार शाम तीन नागरिकों की हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान आसिफ अहमद शेख, हसीब अहमद खान और मोहम्मद असगर के रूप में हुई है, और सभी बारामूला के पुराने शहरी इलाके के काकर हमाम के निवासी थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।”