इस्लामाबाद, 10 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐतिहासिक ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकलने के फैसले पर अपनी औपचारिक प्रतिक्रिया में वाशिंगटन से अंतर्राष्ट्रीय समझौतों का सम्मान करने का आह्वान किया है।
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा, “पाकिस्तान को यकीन है कि संयुक्त समग्र कार्ययोजना (जेसीपीओए) जटिल मुद्दों को बातचीत और कूटनीति के जरिए सुलझाने का बहुत ही अच्छा उदाहरण है।”
प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा कि पाकिस्तान को विश्वास है कि अंतर्राष्ट्रीय संधियां और समझौते बड़ी मशक्कत के बाद शुरू हुई बातचीत के बाद होते हैं और इस तरह के समझौतों को मनमाने ढंग से रद्द करना बातचीत और कूटनीति के मूल्यों में विश्वास को कमतर करता है।”