कान्स, 10 मई (आईएएनएस)। ‘बिल एंड टेड’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘बिल एंड टेड फेस द म्यूजिक’ के साथ 27 वर्षो बाद कियानू रीव्स, एलेक्स विंटर फिर काम करने के लिए तैयार हैं।
वेबसाइट ‘हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम’ के मुताबिक, यह फिल्म दोनों की पहली फिल्म के लगभग 27 वर्ष बाद आ रही है।
रीव्स और विंटर ने कहा, “हम पूरी टीम को फिर से एक साथ पाकर बहुत उत्साहित हैं।”
उन्होंने कहा, “क्रिस और एड ने अद्भुत पटकथा लिखी है और डीम के साथ निर्देशन का सपना पूरा हुआ।”
परियोजना की अंतर्राष्ट्रीय बिक्री विभाग की जिम्मेदारी संभालने में कामयाब रहे एलेक्स वाल्टन ने कहा, “बिल और टेड के प्रशंसक रीव्स और विंटर के 1991 में बोगस जर्नी के बाद से दोनों के एक साथ आने का इतंजार कर रहे हैं।”