न्यूयॉर्क, 19 मई (आईएएनएस)। कंपनियों के नतीजों और चीन एवं अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी शेयर शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडिस्ट्रयल एवरेज शुक्रवार को 1.11 अंकों के साथ 24,715.09 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 7.16 अंकों यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,712.97 पर रहा।
नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 28.13 अंकों यानी 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,354.34 पर रहा।