मॉस्को, 19 मई (आईएएनएस)। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का कहना है कि ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) की ऐसा करने की कोई मंशा नहीं है।
मर्केल ने शुक्रवार को कहा, “हालांकि, यह समझौता सबसे उत्तम नहीं है लेकिन कोई समझौता नहीं होने की स्थिति में तो यह समझौता होना ही अच्छा है।”
उन्होंने कहा, “जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस और ईयू के हमारे सभी सहयोगी देश इस समझौते का समर्थन करते हैं और भविष्य में इससे जुड़े रहेंगे।”