नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। उद्योग समूह लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) की दो अलग-अलग कंपनियों को कुल 2210 करोड़ रुपये का ठेका हासिल हुआ है। समूह ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एलएंडटी ने बताया कि उसकी विनिर्माण इकाई को मध्य प्रदेश सरकार के नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) से नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देश्यीय परियोजना का ठेका मिला है। इस परियोजना से 30,000 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई हो सकेगी तथा नहर के पानी का उपयोग मध्य प्रदेश के देवास, उज्जैन और शाजापुर जिलों में उद्योगों के लिए तथा घरेलू उपयोग के लिए भी हो सकेगा। इस परियोजना की लागत 2,044 करोड़ रुपये है।
दूसरी परियोजना में, कंपनी को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (एचपीसीएल) से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में विकास रिफाइनरी की आधुनिकीकरण का ठेका मिला है। इसके तहत एलएंडटी एकीकृत एफ्लुएंट प्लांट (आईईएलपी) की स्थापना करेगी। इस परियोजना की लागत 166 करोड़ रुपये है।