कैनबरा, 21 जून (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के प्रसारक ने कहा कि वह विश्व कप में टीम के मैचों का मुफ्त प्रसारण 29 जून तक जारी रखेगा।
आंशिक रूप से सरकारी वित्त पोषित विशेष प्रसारण सेवा (एसबीएस) दो सप्ताह पहले ही विश्व कप के मैचों के प्रसारण के लिए शामिल हुई थी।
एसबीएस को मैच प्रसारण के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया कि एसबीएस विश्व कप के मैचों का प्रसारण ग्रुप स्तर की प्रतियोगिता की समाप्ति तक जारी रखेगा, जो 29 जून तक जारी रहेगी।
ऐसा कहा जा रहा है कि ग्रुप मैचों का प्रसारण टेलीकॉम जायंट ऑप्टस द्वारा ऑनलाइन होना था, लेकिन दर्शकों को वीडियो देखने के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में उपयोगकर्ता एप से हट रहे थे।
इसके तहत एसबीएस ने मंगलवार और बुधवार को सभी मैचों का प्रसारण मुफ्त में करने का फैसला लिया।
ऑप्टस ने यह भी कहा है कि वह खेल आधारित सेवा को 31 अगस्त तक मुफ्त रखेगा और उसने दर्शकों को विश्व कप के मैचों को देखने के लिए खर्च किए गए पैसे वापस देने का भी वादा किया है।