लंदन, 19 जुलाई (आईएएनएस)। मौजूदा विश्व चैम्पियन लुइस हेमिल्टन कम से कम अगले दो सीजन के लिए मर्सिडीज टीम में बने रहेंगे।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 33 साल के ब्रिटिश ड्राइवर हेमिल्टन ने जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज के साथ 2020 तक बने रहने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किया है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस करार के तहत अब उन्हें हर साल कम से कम तीन करोड़ पाउंड दिया जाएगा।
हेमिल्टन ने इस करार के बाद कहा, ” यह नया करार मात्र एक औपचारिकता है क्योंकि मैंने इसके लिए मर्सिडीज बॉस के साथ चर्चा की थी। लेकिन अब करार होना अच्छा है ताकि व्यवसाय सामान्य रूप से आगे बढ़ता रहे। मैं काफी समय से मर्सिडीज रेसिंग परिवार का हिस्सा रहा हूं और पहले कभी इतना खुश नहीं हुआ था जितना कि अब हूं।”
वर्ष 2014 में टर्बो हाइब्रिड इंजन के आने के बाद से फॉर्मूला-1 में मर्सिडीज का दबदबा रहा है। मर्सिडीज ने उसके बाद से लगातार चार बार ड्राइवर और टीम चैम्पियनशिप खिताब जीते हैं।
इन चार खिताबों में से हेमिल्टन ने अकेले ही तीन खिताब जीते हैं जबकि चौथा खिताब उन्होंने अपने पूर्व टीम साथी निको रोसबर्ग के साथ जीता था। रोसबर्ग ने 2016 में चैम्पियन बनने के बाद संन्यास ले लिया था।
हेमिल्टन ने पिछले महीने ही फ्रेंच ग्रां प्री का खिताब अपने किया था।