पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की। शनिवार सुबह पुलिस ने आठ आरोपियों को अवैध तमंचे, कारतूस व आधा दर्जन चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, चार दिन पूर्व खागा कोतवाली के दो एसआई व आधा दर्जन सिपाही दो भैंस चोरी होने के सिलसिले में नटन डेरा मजरे हरदां दबिश देने पहुंचे थे। उन पर गांव के कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में दो दरोगा व आधा दर्जन सिपाही घायल हो गए थे।
इस मामले में गठित टीम में खागा कोतवाली प्रभारी सुरेश चंद्र ओमहरे, खखरेरू प्रभारी सचिदानंद त्रिपाठी, सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, धाता थाना में तैनात एसआई सुरेश प्रताप सिंह एवं खागा कोतवाली एसआई अमीरउद्दीन व हमराही सिपाहियों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर हरदों के समीप भवानीपुर तिराहा के पास घेराबंदी करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों में बउवा नट, तसलीम नट, नूर मोहम्मद नट, समीम नट, मिस्टर नट, मोहित नट, छोटू नट व नियाज नट हैं जिनके कब्जे से तीन तमंचा 12 बोर, पांच जिंदा कारतूस, चोरी की एक भैंस व बिना कागज की 6 बाइक बरामद की है।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान चार दिन पूर्व पुलिस पर हुए हमले की बात कबूली। पुलिस ने सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।