तिराना, 11 अगस्त (आईएएनएस)। अल्बानिया के एक गांव में शुक्रवार को आठ लोगों की हत्या कर दी गई।
24 वर्षीय हमलावर ने संपत्ति विवाद में अपनी आठ संबंधियों को गोलियों से भून दिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतक दो परिवारों से थे और एक ही गांव रेजुलाज में रहते थे।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हमलावर रिडवान जायकाज के पास कलाशनिकोव थी और वह पहले अपने दादा-दादी के घर में घुसा और उन्हें और परिवार के दो सदस्यों को गोली मार दी।
इसके बाद हमलावर अपने एक अंकल के घर गया और वहां चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में एक के घायल होने की भी खबर है।
पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को अंजाम देकर हमलावर तुरंत वहां से भाग खड़ा हुआ। पुलिस अभी भी उसकी तलाश कर रही है। उसे बहुत खतरनाक माना जा रहा है।
अल्बानिया के गृहमंत्री फतमीर शाहफाज और पुलिस निदेशक अर्दी वेलिउ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।