जकार्ता, 25 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के चेतन बालासुब्रमण्या ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है।
जकार्ता, 25 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के चेतन बालासुब्रमण्या ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है।
चेतन ने 2.15 मीटर की दूरी मापते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
वह ग्रुप-बी में पांचवें स्थान पर रहे। उनके ग्रुप से पहले स्थान पर जापान का ताकाशी इटो, मलेशिया के नोराज सिंह रंधावा, चीन के यु वांग, इडीन माजिद और कतर के महामत हमदी ने भी 2.15 मीटर का स्कोर कर फाइनल में प्रवेश किया।
दो ग्रुप से कुल 12 खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।