मुंबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री अदिति देशपांडे आगामी धारावाहिक ‘मैं मयके चली जाऊंगी तुम देखेते रहियो’ में एक आदर्श मां और सास की भूमिका निभाते दिखेंगी।
अदिति ने रमा और सत्या देवी (नीलू वाघेला द्वारा अभिनेत्री) के लिए ऑडिशन दिया था।
लेकिन प्रोडक्शन हाउस का विचार था कि वह रमा की भूमिका के लिए प्रफेक्ट हैं। वह प्यारी, समझदार और परिवार को बांधकर रखने वाली मां हैं।
अदिति ने आईएएनएस से कहा, “मैं धारावाहिक में रमा की भूमिका निभाऊंगी और मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। ‘मैं मयके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो’ में मेरा किरदार पिछले निभाए किरदारों से बिल्कुल अलग है।”
उन्होंने कहा, “रमा प्यारी मां होने के साथ-साथ बहुत समझदार सास भी हैं। मुझे यकीन है कि दर्शक मेरी नई भूमिका पसंद करेंगे और इस किरदार से आसानी में जुडेंगे।”
‘मैं मयके चली जाऊंगी तुम देखेते रहियो’ का प्रसारण 11 सितंबर से सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर होगा।