नई दिल्ली/देहरादून, 27 अगस्त (आईएएनएस)। बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को आंशिक रूप से जैव-ईंधन द्वारा संचालित भारत की पहली परीक्षण उड़ान का सफलतापूर्वक परिचालन किया।
मिश्रित जैव-ईंधन के साथ विमानन टरबाइन ईंधन के मिश्रण से लैस स्पाइसजेट के क्यू400 विमान का सोमवार को परिचालन किया गया।
इस विमान ने देहरादून से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 पर इस विमान की अगवानी प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों और विमानन कंपनी के शीर्ष प्रबंधन ने की।