पेरिस, 2 सितंबर (आईएएनएस)। फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम ने अपने पति डेविड की धोखाधड़ी की अफवाहों के बीच अपने बच्चों से कहा, “हमारी शादी है..तुम्हारे डैड चीटर नहीं हैं।”
उन्होंने यह बात वोग पत्रिका से कही। यह जोड़ा फ्रांस में छुट्टियां मना रहा है।
डेविड बेकहम के अन्य महिला से संबंध जोड़े जाने के बाद, दंपति अपनी सात साल की बेटी हार्पर व उसके तीन किशोर भाइयों के साथ अपनी शादी के मजबूत होने का भरोसा दिलाने के लिए एक साथ थे।
‘द सन डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रिका के साथ साक्षात्कार शुरू में फैशन के क्षेत्र में 10 साल होने को लेकर था। लेकिन विक्टोरिया तीन महीने पहले से सोशल मीडिया पर किए जा रहे उनके बीच तलाक के दावों पर बोलना चाहती थीं।
फैशन डिजाइनर विक्टोरिया (44) ने अपने पति से कवर फोटोग्राफ के लिए भी साथ आने को कहा।
उनके एक मित्र ने कहा कि बेकहम अपने बच्चों के साथ हमेशा ‘खुले’ रहे हैं।
सूत्रों ने कहा कि डेविड की दूसरी शादी व उनके बारे में दूसरे हास्यास्पद दावे बच्चों के लिए बेहद हानिकर व परेशान करने वाले रहे हैं।