चेन्नई, 13 सितंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु में गुरुवार को उल्लास के साथ गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। लोग मंदिरों में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
लोग विजयका/गणेश मंदिरों में भी उमड़ रहे हैं, जहां विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की गई।
इस मौके पर चावल के आटे और गुड़ से ‘कोझुकट्टई’ पकवान बनाया गया। पूजा-अर्चना के बाद पड़ोसी और दोस्त इस मीठे पकवान का लुत्फ लेने के लिए जुटे।
गणेश चतुर्थी पर गुरुवार सुबह भी भगवान गणेश की मूर्तियां, फूल, और दूर्वा बिके।
राज्य की राजधानी में भगवान गणेश की सार्वजनिक रूप से भी कई जगहों पर भव्य व सुंदर मूर्तियां स्थापित की गईं।