विजयवाड़ा, 13 सितंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के गुंटूर में गुरुवार को गृह प्रवेश समारोह के दौरान बिजली का करंट लगने से एक शख्स और उसके दो बच्चों की मौत हो गई।
यह घटना दुर्घटना प्रथिपदु के गणिकपुडी गांव में हुई।
येसू (28) ने बिजली का तार पकड़ा हुआ था कि तभी बिजली का करंट लग गया। उसके पांच साल का बेटा सोलोमोन राजू और तीन साल की बेटी रानी उसके पास ही खड़े थे, जिस वजह से उन्हें भी कंरट लगा।
येसू प्रकासम जिले में रहता है और अपने परिवार के साथ अपने भाई के गृह परिवार समारोह में शामिल होने आया था।