नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। सीबीआई ने आयुष मंत्रालय के अधीनस्थ सचिव आर.के. खत्री को 10 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह रिश्वत कथित तौर पर शिकायतकर्ताओं के लंबित बिल को क्लीयर करने और उन्हें उनका काम जारी रखने की अनुमति देने के लिए ली थी।
नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। सीबीआई ने आयुष मंत्रालय के अधीनस्थ सचिव आर.के. खत्री को 10 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह रिश्वत कथित तौर पर शिकायतकर्ताओं के लंबित बिल को क्लीयर करने और उन्हें उनका काम जारी रखने की अनुमति देने के लिए ली थी।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुसार, मंत्रालय में इंडियन मेडिसिन एंड फार्माश्युटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे खत्री को एक एजेंट की शिकायत पर रिश्वत स्वीकार करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, “खत्री को एक एजेंट की शिकायत पर 10 लाख रुपये स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया गया। एजेंट का आरोप है कि अधिकारी ने उसके लंबित बिलों को क्लीयर करने और उसे उसका काम जारी रखने की अनुमति देने के लिए रिश्वत मांगी थी।”
अधिकारी ने कहा कि आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों में तलाशी ली जा रही है।