लॉस एंजेलिस, 15 सितंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री ब्लैक लाइवली एक शो में कुछ ऐसा सुन बैठी, जिसे सुनतक उन्हें अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ।
लाइवली ने टॉक शो के होस्ट जिमी फॉलन के शो में फॉलन को यह कहते हुए सुना, “आपके स्तन (टीट्स) अद्भुत हैं।”
इस पर लाइवली ने कहा, “क्या? आप क्या कह रहे हैं।” लेकिन इसके बाद फॉलन ने कहा कि यहां तक कि आपके पति के भी ट्वीट अच्छे होते हैं।
इस पर लाइवली ने हंसते हुए कहा, ” ओह, ट्वीट। तो आप ट्वीट की बात कर रहे हैं।”