लंदन, 15 सितंबर (आईएएनएस)। लोकप्रिय क्विज शो ‘हूं वॉन्ट्स टू बी ए मिलेनियर?’ का नया सीजन 2019 में प्रसारित होने जा रहा है।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, जेरेमी क्लार्कसन एक बार फिर इस शो की मेजबानी करते नजर आएंगे।
क्लार्कसन ने शो से उत्साहित होकर कहा,”मुझे इसकी मेजबनी करना पसंद हैं और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।”
‘हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलेनियर?’ को 1998 से 2014 के बीच क्रिस टैरेंट ने होस्ट किया था।