बर्लिन, 15 सितंबर (आईएएनएस)। जर्मन लीग के तीसरे दौर के मुकाबले में बोरुसिया डॉर्टमंड ने आइंट्रेक्ट फ्रैंकफर्ट को 3-1 से शिकस्त देते हुए तालिका में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार को हुए इस मुकाबले में डॉर्टमंड के लिए अब्दो डीआलो, मारिअस वुल्फ और पाको अल्कासेर ने गोल किए।
डॉर्टमंड ने मैच के पहले मिनट से ही आक्रामक फुटबाल खेली। 36वें मिनट में अब्दो डीआलो ने गोल करके मेजबान टीम को बढ़त दिलाई।
एक गोल से पिछड़ने के बाद फ्रैंकफर्ट ने अपने खेल को बेहतर करने की कोशिश की और दूसरे हाफ में 68वें मिनट में सेबस्टियन हैलेर ने मेहमान टीम के लिए बराबरी का गोल किया।
इसके चार मिनट बाद, डॉर्टमंड ने मारिअस वुल्फ के गोल के जरिए मैच में दोबारा बढ़त बना ली।
मैच के अंतिम क्षणों में पाको अल्कासेर (88वें मिनट) ने गोल दागकर मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।