लॉस एंजेलिस, 16 सितंबर (आईएएनएस)। ‘द एक्स-फाइल्स’ में फॉक्स मुल्डर्स के पिता की भूमिका और फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की दो फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता पीटर डोनट नहीं रहे। वह 90 वर्ष के थे।
उनकी पत्नी मारिया ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि डोनट का कैलिफोर्निया के पॉइंट रेयेस में सोमवार को मधुमेह की जटिलताओं के कारण निधन हो गया।
वह मंच पर प्रस्तुति दिया करते थे। उन्होंने ‘साइरानो डी बर्गरैक’, ‘प्रोस्परो’, ‘शायलॉक’, ‘किंग लीयर’ और ‘हैड्रियन वीआईआई’ में अभिनय किया था।
उन्होंने ‘ए.बी.आई.’, ‘हवाई फाइव-0’, ‘मैनिक्स’, ‘मैकमिलन एंड वाइफ’, ‘हिल स्ट्रीट ब्लूज’ और ‘मर्डर, शी रोट’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया।
कनाडा में जन्मे अभिनेता ने वर्ष 1980 में कोपोला के ‘टकर : द मैन एंड हिज ड्रीम’ में ओटो कर्नर की भूमिका निभाई थी।