सियोल, 20 नवंबर –दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने दूसरा परमाणु परीक्षण किया, तो उसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की कड़ी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, “अगर उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया, तो उसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की तीखी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ेगी, क्योंकि उत्तर कोरिया की कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन होगी।”
मंत्रालय ने उत्तर कोरिया से आग्रह किया है कि वह 69वें संयुक्त राष्ट्र महासभा की तीसरी कमेटी द्वारा मंगलवार को पारित प्रस्ताव पर ठोस कार्रवाई करे।
मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया को कोई और परमाणु परीक्षण से रोकने के लिए छह पक्षीय वार्ता में भागीदारी सहित दक्षिण कोरिया अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को हर संभव सहयोग करेगा।
छह पक्षीय वार्ता का उद्देश्य उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम से उपजे सुरक्षा चिंता का शांतिपूर्वक समाधान निकालना है। ये छह देश उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, चीन, जापान तथा रूस हैं।
उत्तर कोरिया ने एक बयान में कहा है कि परमाणु परीक्षण पर वह अब संयम नहीं बरतेगा। ऐसा उसने अमेरिकी रवैये से मजबूर होकर किया तथा युद्ध शक्ति संतुलन अब और मजबूत होगा।
प्योंगयांग ने देश के मानवाधिकार पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया है, जिसके बाद सुरक्षा परिषद को इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में भेजने की सिफारिश करनी पड़ी है।