सिंगापुर, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। मौजूदा फॉमूर्ला-1 चैम्पियन मर्सिडीज के ड्राइवर ब्रिटेन के लुइस हेमिल्टन ने रविवार को सिंगापुर ग्रां प्री खिताब जीत लिया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, हेमिल्टन ने एक घंटे 51 मिनट और 11.611 सेकेंड के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।
हेमिल्टन ने इस जीत के साथ ही ड्राइवर स्टैंडिंग में फरारी के ड्राइवर जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल पर 40 अंकों की बढ़त बना ली है। वेटल एक घंटे 51 मिनट और 39.945 सेकेंड के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
हेमिल्टन ने अपने करियर की 69वीं जीत दर्ज की। यहां मरिना बे स्ट्रीट सर्किट में चौथी और इस सीजन के पांच रेसों में यह चौथी जीत है।
रेड बुल के ड्राइवर नीदरलैंड के मेक्स वेर्सटेपन ने एक घंटे 51 मिनट और 8.961 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
मर्सिडीज के एक अन्य ड्राइवर फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास एक घंटे 51 मिनट और 51.930 सेकेंड के साथ चौथे नंबर पर रहे।